बडवानी / जिला मुख्यालय पर रविवार 4 अगस्त को दोपहर 3.00 बजे सर्व ब्राह्मण समाज बड़वानी के द्वारा श्री परशुराम जी प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला में किया जायेगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री योगेश जी महाराज बालीपुर धाम रहेंगे।साथ ही देवेंद्र पंडित (मिनी महेंद्र कपूर)देवास की संगीतमयी प्रस्तुति भी रहेगी।समाज ने आवाहन किया है।की बडवानी में निवासरत ब्राह्मण समाज के प्रत्येक परिवार के सदस्य अवशय पधारे। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथिगण के रूप में सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष गिरवर दयाल शर्मा,सेंधवा अध्यक्ष ब्रदीप्रसाद शर्मा,राजपुर अध्यक्ष सचिन जोशी , सेवा निवृत्त प्राचार्य एवं साहित्यकार प्रबोध मिश्र सहित श्री आचार्य रामचन्द्र शुक्ल, पूर्व नपा अध्यक्ष बड़वानी केटी मण्डलोई सहित आदि उपस्थित रहेंगे। उत्पादन को लेकर समाज के द्वारा तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसके नियमित बैठक भी की गई।
