बड़वानी / शहर के झकास व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा रविवार को जिला मुख्यालय पर मित्रता दिवस के अवसर पर आशाग्राम रोड स्थित कासा एकेडमी में चैरिटी शो क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इसमें ग्रुप द्वारा बनाई गई चार टीमों के बीच क्रिकेट मुकाबला हुआ। ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि चैरिटी शो मैच चार टीमों के बीच खेला गया। इनमें झकास हंटर, झकास सोल्जर, झकास स्टार और झकास टाइगर टीम बनाकर चारों टीमों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया।

आखिर में बारिश के कारण दो टीमों में से एक को विजेता और दूसरी को उपविजेता घोषित किया गया। चार टीमों में 50 खिलाड़ी शामिल थे। शहर के कासा एकेडमी में मैचों का आयोजन हुआ। उन्होंने बताया कि मैच के बाद प्रोत्साहन पुरस्कार सभी टीमों को दिया गया। वहीं ग्रुप द्वारा राशि भी एकत्रित की गई, जिसका उपयोग सामाजिक कामों में किया जाएगा। इस आयोजन में बड़वानी, इंदौर, सजवानी, सिंघाना, बॉलकुआ, गोगावां, निगरनी, जलगांव, कुक्षी, हतोला, कसरावद, खेतिया, मनावर, देवास, खरगोन, सेंधवा, सेंगाव, करही, निसरपुर, लोनसरा, बालीपुर, नागदा, बुरहानपुर एवं अन्य जगह से सदस्य आये थे
