बड़वानी / समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अमित तोमर ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणो का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाये । जिससे बड़वानी जिला सर्वोच्च 5 जिलो में अपना स्थान बना सके । जिन विभागो में लेवल वन पर दर्ज ऐसे प्रकरण जो बिना अटेण्ड हुए, लेवल दो पर चले जायेंगे, उसके लिये संबंधित विभाग के जिला अधिकारी पर भी कार्यवाही की जायेगी । इसलिये सभी जिला अधिकारी भी ध्यान दे कि उनके मताहत कार्यालयो में आने वाली शिकायतो का निवारण उसी लेवल पर होकर उसका पालन प्रतिवेदन निर्धारित पोर्टल पर दर्ज हो जाये । साथ ही विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियो को भी उक्तानुसार कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर श्री तोमर ने अधिकारियों को भी दिये।
एम राशन मित्र का सत्यापन का कार्य हो पूर्ण
समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त नगर निकायो के सीएमओ एवं जनपदो के सीईओ को निर्देशित किया कि वे अपने प्रभार के क्षेत्र में चल रहे एम राशन मित्र सत्यापन का कार्य तत्काल पूर्ण कराये । इस हेतु नियुक्त सत्यापन दल के कार्यो का वे भी प्रतिदिन मूल्यांकन करें । जिससे शेष परिवारो का भी सत्यापन कार्य तत्काल पूर्ण कराया जा सके ।
सांझा चूल्हा का पैमेंट हर माह हो
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री तोमर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के पदाधिकारियो को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चित करायेंगे कि सांझा चूल्हा योजना के तहत रसोईयो को हर माह उनकी मजदूरी का भुगतान हो । जिससे रसोईयन बिना किसी व्यवधान तथा और मन लगाकर कार्य करें ।

जनमित्र योजना शिविरो के आवेदनो का हो समय सीमा में निराकरण
समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम एवं तहसीलदारो को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में लग रहे जनमित्र योजना के शिविरो का भी समीक्षा करते रहे । साथ ही सुनिश्चित करेंगे कि इन शिविरो में प्राप्त आवेदनो में चाही गई सेवाए समय सीमा में मिल रही है । अन्यथा की स्थिति में संबंधित अधिकारी पर लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रावधानो अनुसार जुर्माना लगाकर आवेदको को दिलवाया जायेगा ।
बी-1 का वाचन करवाया जाये अनिवार्य रूप से
समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर अमित तोमर ने विडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से समस्त एसडीएम, तहसीलदारो को निर्देशित किया कि इस सप्ताह वे भी कम से कम दो ग्रामो का दौराकर अपने समक्ष बी-1 का वाचन करायेंगे । साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि इस वाचन के दौरान अधिक से अधिक ग्रामवासी उपस्थित रहे । बैठक के दौरान कलेक्टर ने समस्त राजस्व अधिकारियो को निर्देशित किया कि साथ ही वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके प्रभार के क्षेत्र में कोई भी सीमांकन, अविवादित बटवारे का प्रकरण लम्बित न रहे ।
