बड़वानी / पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के आदेश अनुसार आगामी 09 अगस्त 2024 को नागपंचमी पर्व पर नागलवाड़ी भिलटदेव मंदिर दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा मार्ग में कुछ संशोधन किए गए हैं जो निम्न है
- गवा घाटी की ओर से प्रवेश एकल मार्ग से मंदिर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन के पश्चात अंबाजी फ्यूल्स पेट्रोल पंप ओझर से घुसगांव रुई होते हुए जुलवानिया सेगांव तरफ जाने हेतु निर्गम एकल मार्ग की व्यवस्था की गई है l
- सेगाव खरगोन से मंदिर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश एकल मार्ग शेगाव रोड हाई स्कूल से चौघड़ियापूरा से केली रोड होते हुए मंदिर दर्शन के लिए जाना है l
- मंदिर से दर्शन के पश्चात खरगोन से गांव जाने वाले श्रद्धालु कस्बा नांगलवाड़ी से होते हुए निर्गम एकल मार्ग से सेगाव रोड पर निकलेंगे l
- सेंधवा ,धनोरा, चाचरिया की ओर से पिपरखेड़ा रोड होकर आने वाले श्रद्धालुओं को नांगलवाड़ी ग्राम के दशहरा मैदान पानी टंकी के पास से प्रवेश एकल मार्ग से होते हुए दर्शन करने के लिए जाना है l
- नांगलवाड़ी दशहरा मैदान पानी की टंकी से भिलटदेव मंदिर गार्डन तक जाने के लिए सिर्फ प्रवेश एकल मार्ग रहेगा l
- नांगलवाड़ी भिलट देव मंदिर गार्डन के पास स्थित हेलीपैड से पिपरखेड़ा होते हुए नांगलवाड़ी तक आने के लिए सिर्फ निर्गम एकल मार्ग रहेगा l
नोट -1. सभी श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में दर्शन करने हेतु शिखर धाम एकल मार्ग रखा गया है एवं दर्शन पश्चात सेंधवा- बड़वानी तरफ जाने वालो के लिए पिपरखेडा से एबी रोड वाला रास्ता रखा गया है एवं खरगोन तरफ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पीपरखेड़ा से नागलवाड़ी- ओझर वाला रास्ता रखा गया है
2.साथ ही सभी श्रद्धालुओं के लिए अपने वाहनों को खड़ा करने के लिए उचित चार पहिया और दो पहिया वाहन पार्किंग व्यवस्था अलग अलग की गई है
सभी श्रद्धालुओं से अपील है की अपने अपने वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही खड़ा कर पुलिस का सहयोग करे।
