बड़वानी / लायंस क्लब बड़वानी सिटी एवं गुरुसिंघ सभा बड़वानी के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय आनंद कारज भवन में एक विशाल ह्रदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया । लायंस क्लब अध्यक्ष सचिन शर्मा एवं कोषाध्यक्ष लायन देवेंद्रपाल सिंह भाटिया ने बताया कि इस शिविर में 400 से अधिक मरीजों ने अपना पंजीयन करवाया एवं निःशुल्क शिविर का लाभ उठाया । लायन महेश जोशी ने बताया कि शिविर में मरीजों के शुगर की जांच और ईसीजी भी सभी मरीजों की निःशुल्क की गई । लायन राम जाट और लायन महेश शर्मा ने बताया कि लायंस क्लब का उद्देश्य आम लोगो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना और साथ ही ऐसे जरूरतमंद लोग जो बड़े शहरों में जांच के लिए नहीं जा सकते है उन्हें स्थानीय स्तर पर इसका लाभ मिल सके इस लिए इस शिविर का आयोजन किया गया ।

लायन राजेश गुप्ता एवं लायन नीना जैन ने बताया कि गरीब ह्रदय रोग के मरीजों का बड़ौदा और दाहोद में आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क उपचार किया जाएगा । रिदम हार्ट इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ डॉ. आनंद आहूजा ने बताया कि वर्तमान की जीवनशैली ने कई लोगो को ह्रदय बीमारी से ग्रषित बनाया है । इसलिए सभी को अपनी जीवनशैली में बदलाव लाने की आवश्यकता है । प्रोटीन युक्त भोजन करे । जंक फूड से परहेज करे और स्वस्थ्य रहने के लिए रोजाना व्यायाम करे । पी.आर. ओ. संजय सतभाई ने बताया कि 50 ऐसे मरीज थे जिन्हें एडवांस टेस्ट कि आवश्यकता है अरे 10 मरीजों को ऑपरेशन की आवश्यकता है । डॉ. किरण हाडा ने उपस्थित मरीजों और लायन सदस्यों के समक्ष सीपीआर प्रक्रिया की जानकारी दी उन्होंने बताया कि जब कोई व्यक्ति आपके घर, पड़ोस में या रोड पर चलते चलते गिर जाए और आपको लगे कि उसकी सांस बंद हो गई तो तत्काल उसे सीपीआर दे ताकि उनकी जान बचा सके ।

इसके लिए उन्होंने डमी पर प्रोसेस करके भी बताई । जाजमखेड़ी के भगवान सोलंकी और पेमाजी सोलंकी ने बताया कि लायंस क्लब द्वारा आयोजित शिविर में आकर अच्छा लगा और डॉक्टर्स द्वारा भी उचित परामर्श दिया गया । निसरपुर के वेणीराम आवस्या ने बताया कि इस तरह के आयोजन से जरूरतमंद लोगो फ्री में बड़े डॉक्टर्स को दिखाने को मिल जाता है और उनको अच्छा ईलाज मिल जाता है । उन्होंने लायंस क्लब को इसके लिए धन्यवाद दिया । इस निःशुल्क शिविर में लायंस क्लब बड़वानी के लायन जितेंद्र जैन, लायन अनिल जोशी, लायन के. एस. मुजाल्दा, लायन नवीन वाघे, लायन संतोष भावसार, लायन एम.पी.एस. भदौरिया, लायन डॉ. कविता भदौरिया, लायन जया शर्मा, लायन ज्योति शर्मा, गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष एच.पी.एस. भाटिया आदि सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।
