बड़वानी / श्रावण के चौथे सोमवार राजघाट रोड सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पास अनेक स्टालो पर प्रसादी वितरित की गई उसी स्टालों में एक स्टाल शिव शक्ति सेवा मंडल बड़वानी का भी गर्म दूध की प्रसादी का आयोजन किया गया साथ ही बड़वानी नगर प्रसिद्ध सेवा भावी डॉक्टर श्री जोसेफ सुलिया जी का समिति की ओर सम्मान किया गया। स्टाल शाम छः बजे से देर रात्री तक चला। बड़वानी धर्म प्रेमी जनता ने भगवान सिद्धेश्वर महादेव जी के आकर्षक श्रंगार दर्शन कर भोग प्रसादी का लुफ्त प्राप्त किया। सभी को श्रावण सोमवार की बहुत बहुत शुभकामनाएं बहुत बहुत बधाई श्री संजय चौहान, श्री राजेंद्र ननोरे, श्री सुनील वाघे, श्री भगवान मुकाती का विशेष सहयोग रहा।
