बड़वानी(रेवा की पुकार) बड़वानी जिला मुख्यालय की पुलिस एसपी श्री तेनीवार के निर्देशन में लगातार अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रयत्नशील नज़र आ रही है! बड़वानी जिला मुख्यालय एक होटल से जुआरियो को धर दबोचने के बाद बीती रात समीप के करी ग्राम में बड़वानी पुलिस ने जुआरियो को दबोचा! आज भी ग्रामीण अंचलो में पुलिस टीम ने दबिश दी । इस सम्बन्ध में बड़वानी थाना प्रभारी श्री राजेश यादव ने कहा कि एसपी श्री तेनीवार के निर्देशन में अपराधों और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश बड़वानी पुलिस के व्दारा की जा रही है
