बड़वानी  / रैदास मार्ग पानवाडी के संजय शर्मा का बड़वानी के शासकीय अस्पताल में बुधवार को सुबह 8 बजकर 15 मिनिट पर ह्रदय गति रुकने से असमायिक निधन हो गया था । जिसकी सूचना मिलने पर मुस्कान ग्रुप बड़वानी के सामाजिक कार्यकर्ता अजित जैन को मिली श्री जैन ने पुत्र कृष्णा शर्मा और परिजनों विजय शर्मा निसरपूर , ओमप्रकाश शर्मा धुलसर , श्रीकांत शर्मा , सोनू प्रभु शर्मा को नेत्रदान की प्रेरणा दी परिजनों ने दुःख की घड़ी में भी सहर्ष स्वकृति देकर मानवता की मिशाल पेश की फिर श्री जैन रोटरी क्लब के सचिव ललित जैन व मुस्कान ग्रुप और रोटरी क्लब के चक्रेश पहाड़िया  को अवगत करवाया । चक्रेश पहाड़िया कीट लेकर पोस्टमार्टम रूम पहुंचे और सहमति पत्र भरवाकर कार्निया निकालकर उसे इंदौर एमके इंटरनेशनल आई बैंक भिजवाया । रोटरी क्लब अध्यक्ष अशोक दोषी और सचिव ललित जैन ने बताया की स्वजनों द्वारा दुख की घड़ी में भी मानव सेवा माधव सेवा की मिशाल पेश कर अंधकारमय आंखों को रोशनी देकर मानवता की मिशाल पेश की । इस सरहनीय सेवा कार्य में संतोष चौहान , राजू शर्मा , राम शर्मा एवं रोटरी क्लब बड़वानी , पुलिस प्रशासन , अस्पताल प्रशासन का सराहनीय सहयोग मिला।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *