बड़वानी / बड़वानी के शासकीय शहीद भीमानायक महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत राखी प्रशिक्षण व विक्रय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति का पावन पर्व है। हस्त निर्मित राखियां आनंद देती हैं और यह स्व रोजगार का अच्छा माध्यम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की आत्मनिर्भर भारत संकल्पना के तहत, बहनें राखी बनाकर उसे विक्रय कर रही हैं, जो एक उत्कृष्ट उदाहरण है। यह न केवल महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक है, बल्कि स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। इस तरह की पहल से न केवल परिवारों को आर्थिक लाभ मिलता है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है, और भारतीय संस्कृति व परंपराओं को संरक्षित रखते हुए उन्हें आगे बढ़ाने का अवसर मिलता है।
महाविद्यालय परिसर में छात्राओ द्वारा प्रशिक्षण लेकर राखियां बनाई व मेला लगाकर राखियो का विक्रय प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष मिथुन यादव, जगदीश धनगर, भूपेंद्र जाट, यश कैरोल सहित, महाविद्यालय की छात्राऐं व स्टाफ मौजूद रहे।
