पाटी (बड़वानी) /  भाद्रपद माह  की चतुर्थी के पावन अवसर पर बड़वानी जिले के दुर्गम क्षेत्र पाटी नगर में सिवनी के प्रसिद्ध लड्डू गोपाल जी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद  गजेंद्र पटेल ने भाग लेकर भगवान श्रीकृष्ण और लड्डू गोपाल जी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सांसद ने शोभायात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए उन्हें इस भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

श्रीलड्डू गोपाल जी की चमत्कारी मूर्ति, जिन्हें ‘सिवनी के लाड़ले सरकार’ के नाम से भी जाना जाता है, को देखने के लिए पाटी नगर में भक्तों का भारी सैलाब उमड़ पड़ा। भगवान के इस पावन स्वरूप के दर्शन के लिए भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया। शोभायात्रा में लड्डू गोपाल जी का भव्य दरबार ,रथ सजाया गया, जहां भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की। नगर भ्रमण के दौरान लोगों ने जगह-जगह फूलों की वर्षा कर भगवान का भव्य स्वागत किया।

शोभायात्रा में शामिल होने के लिए भक्तों का उत्साह और श्रद्धा अद्वितीय था। श्रीलड्डू गोपाल जी की आरती और भजन-कीर्तन से पूरा नगर भक्तिमय हो गया।

इस अवसर पर विशेष रूप से सभी जनप्रतिनिधि और भक्तों ने भगवान के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। शोभायात्रा के दौरान पूरे नगर में उत्सव जैसा माहौल रहा, जहां हर जगह श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की और भगवान के स्वागत में पुष्पवर्षा की।

पाटी नगर में आयोजित इस भव्य शोभायात्रा ने पूरे क्षेत्र में उत्साह और भक्ति का माहौल बना दिया। इस आयोजन में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया और भगवान लड्डू गोपाल जी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया। नगर के विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने भी इस शोभायात्रा में सक्रिय रूप से भाग लिया और इसे सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *