बड़वानी /  लायंस क्लब बड़वानी सिटी एवं ज़िला चिकित्सालय बड़वानी के संयुक्त तत्वावधान में  दिनांक 21 अगस्त को चोइथराम नेत्रालय के सहयोग से निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में आए 29 मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण हेतु इंदौर बस द्वारा भेजा गया था। उन सभी मरीजों का सफल लैंस प्रत्यारोपण हुआ है।

लायन महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा जिला अस्पताल बड़वानी में प्रति माह 2 निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है।  जिसमें मोतियाबिंद के मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपण किए जाते हैं।  इसी तारतम्य में 29 मरीजों को  लैंस प्रत्यारोपण के लिए इन्दौर भेजा गया था। सभी मरीजो का सफल ऑपरेशन होने के पश्चात्  मरीज़ अपनी आंखों की रोशनी लेकर लौटे । इन्ही मरीजों में बड़वानी के श्री त्रिलोक राठौड़ की दोनों आंखो में मोतियाबिंद की वजह से बिल्कुल दिखा नही दे रहा था। इस शिविर में त्रिलोक की एक आँख का ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपित किए जाने से एक आंख से दिखाई देने लगा। त्रिलोक के चेहरे पर खुशी स्पष्ट दिखने से लगी।

लायन राम जाट ने बताया कि इन्दौर से ऑपरेशन करा कर लौटे मरीजों का डॉ आशीष सेन और नेत्र सहायक अनिल राठौड़, नेत्र सहायक रवींद्र टेकाम ने परीक्षण किया। तथा आगामी एक माह तक क्या क्या सावधानी बरतनी होगी के बारे में मरीज़ और उनके परिजनों को विस्तार से जानकारी देकर समझाया। सभी मरीजों को अस्पताल की तरफ से दवाईंयां, चश्मे और चाय नाश्ता तथा भोजन की व्यवस्था निःशुल्क थी। आगामी शिविर दिनांक 4 सितम्बर को जिला अस्पताल बड़वानी में होगा ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *