मामला पलसुद नगर में अवैधानिक रुप से विकसित की जा रही कालोनी का
पलसुद/ नगर के वार्ड क्रमांक 1 में राजाराम नगर कालोनी के नाम से कालोनी को विकसित किया जा रहा है। जिसमें नियमानुसार विकास कार्य किऐ बिना ही प्लाटों को बेचा जा रहा है। इतना ही नही सरकारी जमीन पर भी कब्जा किया जाकर उसमें भी भूखण्ड विक्रय किये जा रहे है। जिसकी शिकायत मंगलवार की जन-सुनवाई में की गई है।
शिकायतकर्ता लक्ष्मीनारायण पिता वासुदेव सोनी निवासी पलसुद ने कलेक्टर बड़वानी को जनसुनवाई में दिये गये आवेदन में बताया कि कालोनी में सड़क,सिवर,पेयजल आदि की व्यवस्था ही नहींे है। इतना ही नही शासकीस जमीन पर भी अतिक्रमण किया जाकर उसे भी बेचा जा रहा है। कालोनी के सीमांकन को लेकर सीएम हेल्पलाईन में शिकयत की गई थी, राजपुर राजस्व निरीक्षक व पटवारी व्दारा सींमाकंन की कार्यवाही भी की गई जिसमें कालोजनाईजर के व्दारा शासकीय भूमि के कुछ भाग पर अतिक्रमण होने की बात सामने आई है।

शिकायतकर्ता ने अपने आवेदन में इस बात का उल्लेख भी किया कि इस अवैध कालोनी की शिकायत सीएम हेल्पलाईन पर की गई तो कालोजनाईजर जितेन्द्र पिता राजाराम सोनी निवासी पाटी व्दारा उनके लड़के कमलेश को मोबाईल नम्बर 7610360008 से 9926305998 पर धमकी दी कि शिकायत को वापस ले लो नही तो हाथ पैर तोडकर जान से मार दूॅगा। जिसकी रिर्पोट दिनांक 31.1.2020 को पुलिस थाना पलसुद में की गई है।

शिकायतकर्ता ने प्रशासन से निवेदन किया है कि उक्त कालोनी के प्लाट विक्रय पर तत्काल रोक लगाई जावे, अतिक्रमण की जाॅच करवाई जावें, गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था करवाई जावे, तथा नियमानुसार कालोनी का विकास कार्य पूर्ण होने के पश्चात ही भूखण्ड विक्रय की अनुमति दी जावे।
