पाटी / पाटी- बड़वानी मार्ग पर निर्मित वैकल्पिक पुलिया के टूट कर बह जाने से क्षेत्रवासियों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनपद पंचायत पाटी के पूर्व उपाध्यक्ष दिलु मालवीया ने सांसद श्री गजेन्द्र पटेल, पूर्व विधायक श्री प्रेमसिंह पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंत पटेल को वाॅटसेप पर टूटी हुई पुलिया का विडियो एवं संदेश भेजकर निवेदन किया है कि उक्त पुलिया की अतिशीघ्र सही मरम्मत करवाकर आवागमन शुरु करवाने की कृपा करे क्यांेकि पाटी एवं आसपास क्षेत्र की जनता आवागमन बंद होने से बहुत अधिक परेशान है। क्षेत्रवासियों सहित श्री मालवीया ने निवेदन किया है कि आप लोगों के प्रयास से आवागमन शुरु हो सकता है। इसलिए प्रशासन,एमपीआरडीसी विभाग एवं पुल के ठेकेदार से बात कर जल्द से जल्द आवागमन शुरु करवाने की कृपा करे क्योंकि मार्ग बंद होने से सबसे ज्यादा परेशनी बीमार मरीजों को व बुदी स्कूल जाने व बुदी के हाॅस्टल से पाटी माॅडल व कन्या स्कूल पाटी आने वाले छा़त्र-छात्रायें बहुत ज्यादा परेशान है साथ ही थाना भी उस तरफ होने से आम जनता को भी बहुत परेशान होना पड़ रहा है, इसलिए गंभीरता से इसका समाधान करने की कृपा करें।
