बड़वानी  / रानीपुरा छोटे भीलट मंदिर मार्ग के रामलाल पुरोहित का घर पर सोमवार को सुबह 8 बजकर 15 मिनिट पर निधन हो गया । जिसकी सूचना  मुस्कान ग्रुप बड़वानी के सामाजिक कार्यकर्ता डॉ  चक्रेश पहाडिया को मिली । श्री पहाडिया ने सामाजिक कार्यकर्ता अजित जैन ,मनीष पुरोहित एवम रोटरी क्लब सचिव  ललित जैन से संपर्क किया । सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समाज के भरत पुरोहित से संपर्क साधा ।उसके बात सभी ने मिलकर पुत्र आनंद, दीपक , आशीष पुरोहित  एवम परिजनों को नेत्रदान की प्रेरणा दी , परिजनों ने दुःख की घड़ी में भी सहर्ष नेत्रदान  स्वीकृति प्रदान कर मानवता की मिसाल पेश की । चक्रेश पहाडिया किट लेकर श्री पुरोहित के घर पहुंचे ओर सहमति पत्र भरवाकर कॉर्निया निकालकर उसे इंदौर एम के इंटरनेशनल आई बैंक पहुँचाया । सेवा भारती के मनीष हैण्डलूम और अनूप जोशी  ने बताया कि स्वजनों द्वारा दुख की घड़ी में भी मानव सेवा माधव सेवा की मिशाल पेश कर अंधकारमय आंखों को रोशनी देकर मानवता की मिशाल पेश की । इस सराहनीय सेवा कार्य में दिनेश पुरोहित,संजय पुरोहित,ऋषि पुरोहित एवम विनोद पंडित एवम रोटरी क्लब बड़वानी का सराहनीय सहयोग रहा ।विशेषकर परिवार की महिलाओं ने उत्सुकता पूर्वक डॉक्टर पहाडिया से नेत्रदान की प्रकिर्या एवम इसके उपयोग की जानकारी ली और इस पूण्य कार्य मे सहभागी बनी ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *