बड़वानी  / सोमवती अमावस्या के उपलक्ष्य में श्री नविन अग्रवाल एवं परिवार जनो द्वारा तिथि भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत अग्रवाल समाज के बैनर तले शासकीय स्कूल में अध्यनरत प्राइमरी कक्षा के छात्र  छात्राओं को ड्राई फ्रूट लड्डू एवं केले का वितरण किया गया

बड़वानी जिले की जिला पंचायत की सीईओ मैडम सुश्री काजल जावला  के निर्देश पर अग्रवाल समाज बड़वानी ने रणजीत क्लब के सामने स्थित  दोनो  प्राइमरी स्कूल को गोद लिया है जिसमे लगभग प्राइमरी कक्षा के छात्र  छात्राओं 176 बच्चे अध्यनरत है जिन्हे महीने के प्रत्येक सोमवार को न्यूट्रीशीन फ़ूड के रूप में अल्पाहार उपलब्ध करवाना है जिसमे हमने प्रत्येक बच्चे को दो केले देने का निर्णय लिया है उक्त कार्यक्रम का कल 02-09-2024 वॉर सोमवार दोपहर 1.00 बजे उक्त स्कूल में शुभारंभ होना है जिसमे प्रथम बार ड्राय फ्रूट के लड्डू एव केले श्री नवीन अग्रवाल जी एव उनके परिवार के सौजन्य से किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम  अतिथि जिला पंचायत की सीईओ मैडम सुश्री काजल जावला  , अग्रवाल समाज अध्यक्ष हेमंत अग्रवाल , अजय खंडेलवाल , मुकेश अग्रवाल , सुरेश  अग्रवाल , नितिन अग्रवाल,नविन अग्रवाल , अभय शर्मा ,  मधुर अग्रवाल ,श्रीमती स्वाति अग्रवाल , श्रीमती शिल्पा अग्रवाल एवं अन्य समाज जन उपस्थित थे उक्त दोनों शालाओ के प्राचार्य श्रीमती हेमलता कुरील एवं संतोष मिश्रा ने उक्त प्रकल्प के लिए जिला पंचायत की सीईओ मैडम सुश्री काजल जावला एवं अग्रवाल समाज बड़वानी का आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *