बड़वानी / लायंस क्लब बड़वानी सिटी एवं जिला चिकित्सालय बड़वानी के दंत चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 18 सितंबर को एक निःशुल्क डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन स्थानीय जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है । लायंस क्लब अध्यक्ष लायन सचिन शर्मा ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे के मार्गदर्शन में एक निःशुल्क डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है । ऐसे लोग जो पान–गुटका एवं तंबाखू का सेवन करते है वे अपने दांतो का डॉक्टर्स से निःशुल्क परीक्षण करवा कर उचित परामर्श ले सकते है ।
लायन राम जाट एवं लायन महेश शर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय के डॉ. भरत रावत, डॉ. नरेश अलावे, डॉ.विजयलक्ष्मी भालके, डॉ. अमित वर्मा, डॉ. अक्षय साहू, डॉ. उमा गोस्वामी, डॉ. मोनिका मुकाती और डॉ. विनाली पाटिल आदि डॉक्टर्स अपनी निःशुल्क सेवाएं मरीजों को प्रदान करेंगे ।
लायन नीना जैन ने बताया कि उक्त शिविर 18 सितंबर बुधवार को जिला अस्पताल में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा ।
लायन तुलसीराम यादव, लायन के टी मंडलोई, लायन हरीश शर्मा, लायन नवीन वाघे, लायन महेश जोशी, लायन, लायन एम.पी.एस. भदौरिया, लायन किशोरसिंह ठाकुर, लायन राजेंद्र शर्मा और अन्य सभी लायंस क्लब बड़वानी के सदस्यो ने अधिक से अधिक लोगों को इस निःशुल्क डेंटल चेकअप शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
