बड़वानी / राजकुमार खण्डेलवाल स्मृति हायर सेकण्डरी स्कूल बड़वानी मे विधार्थियो की सहभागिता के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है 10 दिवसीय श्री गणेशोत्सव का पावन पर्व। आज 56 भोग का आयोजन किया गया। इसमे बड़ी संख्या मे विधार्थियो की सहभागिता रही। संस्था प्राचार्य माधव खंडेलवाल ने बताया कि विधालय मे श्री गणेश जी की स्थापना का यह 32 वाॅ वर्ष है एवम प्रतिदिन विधार्थियों व्दारा गणेश जी की आरती बड़े धूमधाम से की जा रही है। नन्हे-मुन्नो का उत्साह देखते ही बनता है।
