बडवानी  / आज बडवानी जैन मंदिर में पर्युषण पर्व के पांचवे दिवस उत्तम सत्य धर्म धूमधाम से मनाया गया, जो मनुष्य सत्य वचन बोलता है उसमे समस्त  व्रत विद्यमान रहते हैं अर्थात सत्य व्रत के पालन करने से ही वह समस्त व्रतो का पालन करने वाला हो जाता है और वह सत्यवादी सज्जन पुरुष तीनो लोको में पूजनीय होता है एवं वह सरस्वती को भी सिद्ध कर लेता है।

इस अवसर पर निम्न समाजजनों को सोभाग्य प्राप्त हुए

श्री जी को विराजमान करने का सौभाग्य श्रीमान ललित कुमार जिनेन्द्र कुमार दोशी  परिवार प्रभु के प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य श्रीमान नवीन कुमार राजमल जी जैन  परिवार

प्रभु की शांतिधारा का सौभाग्य श्रीमान सिद्धार्थ कुमार नवीन कुमार राजमल जी जैन परिवार प्रातः एवम सांयकाल की आरती का सौभाग्य श्रीमान सुरेश चंद जी काला परिवार को प्राप्त हुआ,

सभी के पुण्य कि अनुमोदना

उक्त जानकारी बड़वानी सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष महेन्द्र पहाड़िया के द्वारा दी गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *