बड़वानी  / दिनांक 10.09.2024 को सूचनाकर्ता कमल गौरे अधीक्षक आशाबाल आश्रम  छात्रावास बड़वानी ने थाना आकर सूचना दी कि उसके होस्टल से 06 वर्षीय बालक बिना बताए कही चला गया है सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली (बड़वानी) निरीक्षक दिनेशसिंह कुशवाह द्वारा उक्त छात्रावास अधीक्षक से चर्चा कर तत्काल विषय को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी, श्री दिनेशसिंह चौहान के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीमें गठित कर 06 वर्षीय बालक की तलाश में लगाई गई।

ग्राम कालाखेत निवास सुरेश पिता रामा मावडिया निवासी कालखेत शाम को उक्त बालक को अकेला देखने पर उससे बातचीत की जिससे प्राप्त जानकारी से पता चला की बालक परिवार को बिना बताये जा रहा है पहड़ी क्षेत्र देर रात होने से अपने घर ले जाकर रखा तथा दिलीप व उसकी पत्नी दुर्गा बाई ने बालक को भोजन करावाया व सुरक्षित अपने घर रखा व प्रातः नगर के (1) सुजल पिता कमल कुमरावत निवासी बड़वानी (2) प्रथम पिता रामसिंह सोलंकी निवासी बड़वानी (3) रितेश पिता मंसाराम सस्ते निवासी ग्राम पोसपुर पाटी (4) संजय पिता सुरसिंह बडोले निवासी ग्राम झोपाली सेंधवा (5) आर्यन पिता रामशंकर राजपूत निवासी कानपुर (6) शिवम कुमरावत निवासी बड़वानी के घुमने हेतु जाना बताया तथा उक्त युवाओ ने बालक की तलाश कर रही पुलिस टीम को जानकरी देकर दस्तयाब कराया, इस प्रकार दंपति व युवाओ ने बालक की दस्तयाबी में सराहनीय कार्य किया l सूचना मिलने पर दंपति बालक को लेकर थाने पर आए दंपति से बालक को लेकर सकुशल उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया l

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *