बडवानी / आज बडवानी जैन मंदिर में पर्युषण पर्व के छठे दिवस उत्तम संयम धर्म के साथ ही सुगंध दशमी पर्व भी धूमधाम से मनाया गया।
उत्तम संयम धर्म का मतलब इंद्रिय संयम प्राणी संयम से, देविध्य माना गया है इनका पालन करने वालो को शिवपद निश्चित पाना है, श्रावक को किंचित संयम धर्म को पालने से सुख अवश्य मिलता है, मनुष्य यदि मन पर नियंत्रण अर्थात संयम धारण करता है तो उसे रत्नत्रय का भंडार मिल सकता है।
इस अवसर पर निम्न समाजजनों को सोभाग्य प्राप्त हुए
श्री जी को विराजमान करने का सौभाग्य रूपेश कुमार राजमलजी जैन परिवार प्रभु के प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य लोकेश कुमार अमोलक चन्द पहाड़िया परिवार
प्रभु की शांतिधारा का सौभाग्य सौरभ कुमार महेन्द्र कुमार जी पहाड़िया परिवार प्रातः एवम सांयकाल की आरती का सौभाग्य श्री नवीन कुमार राजमल जी जैन परिवार को प्राप्त हुआ,
सभी के पुण्य कि अनुमोदना
उक्त जानकारी बड़वानी सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष महेन्द्र पहाड़िया के द्वारा दी गई।
