बड़वानी / जिले में पुलिस ने शांति व्यवस्था व सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 13 सितंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद ने पुलिस बल के साथ एरिया डोमिनेशन कर फ्लेग मार्च किया साथ ही पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च आयोजित किया गया। जिसमें गणेश उत्सव, ढोल ग्यारस, ईद मिलादुन्नबी और अनंत चतुर्दशी जैसे त्योहारों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एरिया डोमिनेशन का अभ्यास किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजकों से चर्चा की गई l

फ्लैग मार्च का उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना और विभिन्न समुदायों के बीच शांति एवं सद्भाव को प्रोत्साहित करना था। पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन से अपील की है कि त्योहार सांप्रदायिक सौहार्द्ध व शांतिपूर्ण संपन्न करें l
