बडवानी / क्रिसेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में ओणम बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया, ओणम केरल का एक प्रसिद्ध उत्सव है। इस दिन केरल के लोग राजा बलि के स्वागत के लिए अपने घर के सामने प्राकृतिक फूलों से बनी रंगोली बनाते हैं।
स्कूल के विद्यार्थियों और स्टाफ ने स्कूल के सामने फूलों से एक बहुत बड़ी रंगोली बनाई। विद्यार्थियों ने केरल उत्सव के गीतों पर नृत्य किया।
इस अवसर पर स्कूल संचालक जलील खान और नाहिद शेख ने विद्यार्थियों को ओणम की शुभकामनाएं दीं। रूबीना शेख,आशुतोष दासौंधी, निशा वास्कले, हर्षिता कुमरावत, रितिका यादव, रोशनी राठौर, शीतल नागर, चंद्रकला भंडारी, संतोषी धनगर, राजश्री मेवड़े, वंशिका वर्मा, सीमा कुमरावत, प्रेरणा गेहलोत, रजनी धनगर, रूपाली नरगावे और लोकेश भंडारी इस अवसर पर मौजूद थे।
