बड़वानी / सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि आवेदक आदिवासी बारेला समाज उत्थान समिति बड़वानी तर्फे पोपतलाल चौहान के द्वारा आवेदन – पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया गया है की कस्बा बड़वानी तहसील बड़वानी स्थित भूमि सर्वे नंबर 430 रकबा 4.856 हेक्टेयर की भूमि में से पे की रकबा 2.023 हे की भूमि बारेला समाज के भवन निर्माण हेतु की मांग के साथ आवेदन – पत्र कलेक्टर महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है जो अनुविभागीय अधिकारी महोदय (राजस्व) बड़वानी के माध्यम से जांच हेतु प्राप्त हुआ है।

अतः उक्त आवंटन के संबंध में जिस किसी व्यक्ति या संस्था को कोई आपत्ति हो तो इस न्यायालय की पेशी दिनांक 20 /9 /2024 को स्वयं अथवा अभिभाषक के  माध्यम से प्रस्तुत की जा सकती हैं। समय सीमा के बाद मिलने वाली आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जा सकेगा।

सर्वसाधारण सूचित हो आज दिनांक 5 / 9 / 2024 को न्यायालय पदमुद्र से जारी किया गया।

अध्यक्ष

श्री पोपटलाल चौहान आदिवासी बारेला समाज उत्थान समिति बड़वानी (मध्य प्रदेश)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *