बड़वानी / पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन अवसर पर आज बड़वानी मुस्लिम समाज ने बड़ा और शानदार जुलूस निकाला । ये जुलूस स्थानीय पाला बाजार चौक से अपने तय समय सुबह 8.10 पर प्रारंभ हुवा । जुलूस में सबसे आगे शहर की सभी मस्जिदों के इमाम और धर्मगुरु शामिल थे, घोड़ों पर समाज के सदर अब्दुल कदीर पटेल, जलसा कमेटी के सदर हाजी नन्ना, इज्तेमाई शादी कमेटी के सदर रफीक बक्श राइट वे टेलर को बैठाया गया था । जुलूस में छोटे छोटे नन्हे बच्चें भी अपने बड़ों के साथ शामिल हुए । जमात के प्रवक्ता सादिक चंदेरी ने बताया कि जुलूस पाला बाजार से प्रारंभ होकर,नवाब गंज,रोटरी स्कूल, एम जी रोड, झंडा चौक, बोहरा मोहल्ला, गुरु नानक चौक से होकर पुनः पाला बाजार पहूचा। पाला बाजार में इमाम साहब ने कुरान की तिलावत और नात शरीफ पेश की । हम्द आरिफ अहमद इकरा और  नात हाजी नसीर कुरैशी ने पेश की । सभी मस्जिद के धर्मगुरुओं का स्वागत समाज के सदर अब्दुल कदीर पटेल, हाजी नन्ना मंसूरी,रफीक बक्श राइट वे टेलर ने किया तो वही इन प्रमुखों का स्वागत हाजी रफीक शेख, नासिर शेख बुंदेली ने किया । अंत में सलाम पेश करने के बाद मौलाना जब्बार नूरी ने मुल्क में अमन और तरक्की की दुवा की ।

नायब सदर साजिद खान,जुली वकील साहब, रमीज शेख,जहांगीर वकील साहब, सेकेट्री जावेद खान सर, मिडिया प्रभारी शादाब शेख एम.एस.आर, खंजाची अब्दुल मजीद बंटी, शाकिर बक्ष राइटवे पुलिस प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन, पत्रकार साथियों के वाल्मीकि समिति और कालका माता समिति का आभार प्रिंसिपल माजिद शेख ने माना।  यहां के बाद सभी समाज जन दोपहर में सामूहिक विवाह और लंगर में शामिल होने दशहरा मैदान  रवाना हुए ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *