बड़वानी / बड़वानी जिला मुख्यालय पर 378.39 लाख रुपये की लागत से निर्मित आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास क्रमांक 3-4 का लोकार्पण लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल ने किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में सांसद पटेल ने छात्रावास की सुविधा और इसके महत्व पर जोर दिया।
सांसद पटेल ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, “यह छात्रावास हमारे आदिवासी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ एक सुरक्षित और प्रेरणादायक वातावरण प्रदान करेगा। शिक्षा सशक्तिकरण की कुंजी है, और हम हर बच्चे को बेहतर शिक्षा और एक उज्जवल भविष्य प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

नए छात्रावास के निर्माण से आदिवासी समुदाय के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में नई संभावनाएं मिलेंगी। यह छात्रावास न केवल उन्हें एक स्थिर और सक्षम शैक्षिक माहौल प्रदान करेगा, बल्कि उनके समग्र विकास के लिए भी एक मंच तैयार करेगा। आदिवासी बच्चों को शिक्षा की समान अवसर मिले और वे अपने सपनों को पूरा कर सकें। यह सरकार की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और समर्पण है।
उक्त अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल नयन इंगले, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र जाट, सचिन चौहान, और अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि, छात्रावास स्टाफ, कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और सांसद पटेल के प्रति आभार व्यक्त किया।
