खेतिया (महेश भावसार) नगर परिषद खेतिया द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की शुरूवात की गई, इस पखवाड़े की थीम “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” है जिसके तहत मुक्तिधाम में एक श्रमदान अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ सामुदायिक स्वच्छता और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना है। इस अभियान में नगर परिषद अध्यक्ष श्री दशरथ आनंदा जी निकुम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ईश्वर महाले, अशोक शर्मा, जयपाल जमरे, अशोक शिंदे, प्रदीप चौहान ,संजय पाटिल, करण,पाटिल, सुनिल कुलकर्णी, राकेश कुलकर्णी, यशवंत पवार,प्रकाश सिरसाठ, राजु सोनिस, अनिल बडगुजर,काशिनाथ चौधरी, राजा निकुम, विकास चौहान, सहित स्थानीय निवासियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, और सरकारी अधिकारियों ने भाग लिया और मुक्तिधाम को साफ-सुथरा बनाने के लिए सभी ने मिलकर काम किया।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी ईश्वर महाले ने बताया की स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एक राष्ट्रीय अभियान है, जिसका उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाना है। यह अभियान पूरे देश में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।

जिसके पश्चात स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा और प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम ,तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकर्स को अवार्ड वितरण का सीधा प्रसारण कार्यालय नगर परिषद खेतिया से दिखाया गया। ओर नगर में निर्मित आवासों में हितग्राहियों को अध्यक्ष श्री दशरथ आनंद जी निकुम के हाथों ग्रह प्रवेश करवाया गया।
