बड़वानी / भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व सदस्यता अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी बड़वानी जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र के ग्राम मेणीमाता में साप्ताहिक हॉट में शिविर लगाकर सदस्यता अभियान चलाया।।
राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र जी मोदी व मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन जी यादव के कुशल नेतृत्व में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनना केवल राजनीतिक जुड़ाव नहीं हैं, बल्कि यह एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा प्रत्येक नागरिक अपने परिवार, समाज और देश को नई ऊंचाइयों पर पहुचाने में सक्रीय योगदान दे सकता है।

सांसद श्री सोलंकी ने बताया कि हमारा उद्देश्य भाजपा के सदस्यता अभियान को व्यापक स्तर पर ले जाकर जन-जन का अभियान बनाना है। भाजपा की सदस्यता लेना न केवल व्यक्तिगत, बल्कि राष्ट्रीय उत्थान की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।
सदस्यता अभियान शिविर में श्री बिहारी जी वारती, श्री गुटला जी वारती, श्री पप्पू जी पटेल, श्री नारू जी पटेल, श्री भूपेंद्र जी गोयल, श्री बंटी जी जायसवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।।
