बड़वानी /  कई कॉलोनाइजर लोगों को लुभावने सपने दिखा कर कालोनियों का निर्माण तो कर देते हैं। लेकिन मूलभूत सुविधाएं नहीं दी जा रही। इसके कारण कॉलोनी में निवास करने वाले रहवासियों को परेशानी आ रही है। आज (शुक्रवार) कलोनीवासी एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने मूलभूत सुविधाओं को लेकर बड़वानी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।कॉलोनी में रहने वाले रामसागर मिश्रा ने बताया कि हम विगत सात सालों से गुरुधाम सिटी कॉलोनी में निवासरत हैं। कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं जैसे कि पानी, सड़क, बिजली से आज भी हम वंचित हैं। हमारे अनेक प्रयासों के बावजूद भी कॉलोनी नाइजर आशीष गुप्ता द्वारा आज तक हमारी मूलभूत सुविधाओं को लेकर कोई भी हल नहीं किया गया। हम वर्तमान में भी पीने के पानी और उपयोग करने वाले पानी के लिए किसी अन्य स्त्रोत पर निर्भर हैं। साथ ही वर्तमान में पिछले दो माह से कॉलोनी की स्ट्रीटलाइट भी बंद है। पूर्व में भी इन मूलभूत सुविधाओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था मगर आज तक कोई भी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया।आज भी हम कॉलोनी के महिला-पुरुष बड़ी संख्या में एसडीएम कार्यालय आए हैं। हमने एसडीएम को ज्ञापन सौंप मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही कॉलोनाइजर आशीष गुप्ता पर उचित कार्रवाई कर गुरुधाम सिटी कॉलोनी को नगर पालिका के हैंड ओवर करने की भी मांग की गई है। जिससे कालोनीवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *