बड़वानी /शहर की साकार नवशक्ति सेवा संस्था व पर्यावरण हितैषी मंच के सयुंक्त तत्वाधान में नगर की महावीर नगर कॉलोनी में पर्यावरण रक्षण व आगामी होलिका दहन पर्व पर पेड़ की लकड़ी न जलाते हुए गोबर से निर्मित उपलों व अन्य भांति-भांति की वस्तुओं का निर्माण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला के दौरान साकार नवशक्ति सेवा संस्था की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता ने बालिकाओ को होलिका दहन हेतु गोबर से निर्मित वस्तुओ के लाभ बताये। इस दौरान बालिकाए गोबर को छूने में भी झिझक महसूस कर रही थी, किन्तु जैसे ही उन्होने इसके लाभ जाने वे स्व-इच्छा से गोबर की भिन्न-भिन्न वस्तुओं का निर्माण करने लगी ।
कार्यशाला के दौरान श्रीमती गुप्ता ने बताया कि संस्था सदस्य व पर्यावरण हितेषी मंच के सदस्य, होलिका दहन करने वाली समितियों से भी सम्पर्क कर उन्हें ऐसे आयोजन करने व दहन के दौरान लकड़ी न जलाते हुये गोबर की लकड़ियो, कण्डो, उपलों से ही होलिका दहन करने का आव्हान करेंगी ।
उन्होने बताया कि इस कार्यशाला के प्रांरभ होने के पूर्व सदस्यों ने छात्राओ व कालोनीवासियो के साथ मिलकर विजय स्तम्भ से अंजड़ नाके तक डिवाइडर निर्माण में आने वाले वर्षो पुराने विशाल वृक्ष न काटने के लिये हस्ताक्षर अभियान मे भी शामिल हुए। अभियान के दौरान बालिकाओ ने गोबर से मालाएं, नारियल, जैसी अनेको वस्तुओ का निर्माण करने का प्रशिक्षण सुश्री चंद्रकांता गुप्ता द्वारा दिया गया। इस दौरान सुनीता सोनी, श्रेया सोनी, दिया मोखागयीं सहित अनेको सदस्य उपस्तिथ थे।
