बड़वानी / लोक संस्कृति के उत्सव पर सरस्वती विद्या मंदिर बावनगजा मार्ग पर संजा बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों ने बड़े उत्साह के साथ अपने घरों से संजा माता बनाने की सामग्री गोबर फूल आदि साथ लाकर विधालय परिसर में संजा माता बनाकर अपनी लोक संस्कृति को जीवित बनाए रखने का प्रयास किया वहीं संजा माता के गीत छोटी सी गाड़ी लुडकती जाए उमे बैठी संजा माय, वहीं संजा तु जीमले की झूठले आदि गीतो से वातावरण को आनंदित बना दिया। विद्यालय के प्राचार्य सुनील दशोरे बताया कि इस कार्यक्रम को करने मुख्य उद्देश्य हमारी संस्कृति से आने वाली पीढ़ी को परिचित कराना एवं उसके महत्व को बताना।इस कार्यक्रम में विद्यालय की संचालन समिति व सभी आचार्य- दीदीयो का सरहानीय सहयोग रहा।
