बड़वानी / सुपोषण जागरूकता अभियान के तहत सेवा भारती की जिला इकाई द्वारा बड़वानी के शासकीय कन्या हाई स्कूल बड़वानी मे सुपोषण के संबंध में जानकारी दी गई । सेवा भारती के डॉक्टर चक्रेश पहाड़िया ने बच्चो को संतुलित आहार के बारे मे बताया । प्रोफेसर श्री भूपेन्द्र भार्गव ने सेवाभारती का उद्देश्य बताया। श्री शर्मा ने मोटे अनाज के सेवन के बारे मे जानकारी दी। डाक्टर निशु जैन महिला एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ ने गर्भवती महिलाएं ,स्तनपान कराने वाले माताओ, किशोरियों व 6 वर्ष आयु तक के बच्चों में पोषण स्तर सुधार हेतू दिनचर्या मे आहार के साथ योग प्राणायाम को भी नियमित करने की सलाह दी।
साथ ही संतुलित आहार, पोषण की जानकारी दी। तथा बच्चों और महिलाओं को सुपोषित बनाने के लिए जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य कुपोषण को मिटाना है जो चीज हमारे पास गांव में ही मौजूद है इसका भरपूर उपयोग करें। आंगनबाड़ी के लाभ को अपनाएं, हरी सब्जियां फल का उपयोग भी अवश्य करें। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्रीमति रचना पुरोहित, प्रधानाध्यापक श्रीमति मोहनी शुक्ला,श्री भूपेन्द्र जी भार्गव, श्री शर्मा जी सेवा भारती सदस्य, श्री डॉक्टर चक्रेश जी पहाड़िया अध्यक्ष हेडगेवार व्याख्यानमाला, , डॉक्टर नीशु जैन गायनोलाजिस्ट, श्रीमती अनीता चोयल काउंसलर , संस्था के समस्त स्टाफ, बालिकाऐ उपस्थित थी।
