बड़वानी / आदिवासी बारेला समाज उत्थान समिति बड़वानी  द्वारा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष के निज निवास पर आयोजित एक सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई जिसमें आदिवासी बारेला समाज के भूमि के आवंटन की प्रक्रिया और भवन निर्माण के लिए सहयोग राशि एकत्रित करने के लिए जनप्रतिनिधियों, गणमान्यो और कर्मचारियों आदि से सहयोग की अपील की गई और समिति के सफल कार्य संचालन के लिए समिति का विस्तार कर अलग – अलग प्रकोष्ठ और जिला समन्वयक बनाए गए श्री तुकाराम खरते श्री सियाराम नरगावे श्री सायसिंह सुलिया, श्री सायसिंह रावत, श्री इंदास पटेल, श्री प्रसन्न मोरे, श्री डोंगरसिंह सोलंकी, श्री किरणकुमार सस्ते, श्री रोहित पटेल, के साथ-साथ शिक्षा प्रकोष्ठ, प्रभारी श्री डोंगर सिंह सोलंकी,साहित्यिक प्रकोष्ठ,  डॉ.मुन्नासिंह मोरे, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती शिवानी रावत, स्वास्थ्य प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. नितिन रावत, महिला प्रकोष्ठ  प्रभारी श्रीमती रेखा विष्णु बनड़े युवा प्रकोष्ठ श्री विजय पटेल  को सर्व सहमति से मनोनीत किया  गया l

इस अवसर पर समिति के श्री पोपटलाल चौहान, डॉ. रविन्द्र बरड़े,श्री रवि सस्तिया, श्री संजय बामनिया ,श्री विष्णु बनड़े, श्री दिनेश खरते, श्री सुरमल अवाया,श्री तुकाराम खरते, श्रीमती संगीता बरडे,श्रीमती दीपमाला सुलिया,सुश्री डॉ.प्रिया जाधव, श्री सयाराम नरगावे,श्री नकुल खरते,श्री प्रसन्न मोरे आदि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *