बड़वानी / सेवा भारती जिला बड़वानी के जिला योजना प्रमुख श्री केशव जी चौहान के नेतृत्व मे आयोजन किये। श्री कैशव जी चौहान ने बताया कि इस जागरूकता अभियान के तहत सीरवी इंटरनेशनल स्कूल, शासकीय कन्या हाई स्कूल बड़वानी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वानी में जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए ।जिसमें शहर के समाजसेवी सभी के प्रेरणा स्रोत संपूर्ण जगत के कल्याण के भाव से ओतप्रोत डॉक्टर चक्रेश पहाड़िया ,डॉक्टर नेकी पाटीदार, डाक्टर अनुभूति मालवीया, डॉक्टर निशु जैन, डॉक्टर भूपेंद्र भार्गव, अशोक शर्मा ,श्रीमती अनीता चोयल के द्वारा विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया गया।
इसी के तहत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वानी में जेल अधीक्षक श्रीमती शेफाली तिवारी के द्वारा बच्चों को लक्ष्य तय कर करियर बनाने के बारे में जानकारी देकर बताया कि हम जब तन मन से स्वस्थ रहेंगे तभी हम हमारा संपूर्ण विकास कर सकते हैं। बालिकाओं को सुरक्षा व पोषण के बारे में जानकारी दी गई और पौष्टिक आहार का महत्व बताया गया। शारीरिक व मानसिक विकास हेतु संतुलित आहार अनिवार्य है तथा स्वच्छता को अपनाकर हमारे भोजन में आवश्यक सभी तत्व बराबर अनुपात में होना चाहिए। इससे हमें ऊर्जा प्राप्त होती है तथा शरीर का विकास भी भली भांति होता है। सुपोषित व्यक्ति स्वस्थ होता है ।हमें मोबाइल व इंटरनेट से दूरी बनाकर रखना है तथा पढ़ाई कर लक्ष्य बनाकर मुकाम हासिल करना है। इस अवसर पर संस्थाओं के प्राचार्य शिक्षक विद्यार्थी उपस्थित थे। प्राचार्य एम.एम .खान सर के द्वारा भी बालिकाओं को सेवा भारती के सुपोषण के संबंध में जानकारी दी गई ।
