बड़वानी / पार्श्वगिरी अतिशय क्षेत्र आमल्यापानी/बड़वानी में सम्पूर्ण निमाड़ जैन समाज की उपस्थिति में नवीन कमेटी का गठन किया गया है। जिसने सर्व श्री कमल जी गोधा लोहारी को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। साथ ही तीन उपाध्यक्ष श्री हेमंत जी शांतिलाल जी रावका बाकानेर ,श्री निलेश जी सुरेश जी बड़जात्या कुक्षी एवं गौरव जी ओमप्रकाश जी कासलीवाल सिंघाना को नियुक्त किया गया है ।

कमेटी में महामंत्री के रूप में श्री गौरव जी दीपचंद जी पहाड़िया बड़वानी को मनोनीत किया है । साथ ही कोषाध्यक्ष के रूप में श्री रुपेश जी राजमल जैन बड़वानी को मनोनीत किया है उनके साथ सहमंत्री के रूप में श्री सौरभ जी काला सोनू जय-जय को नियुक्त किया है सभी पदाधिकारी को पार्श्वगिरी ट्रस्ट की पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र पहाड़िया एवम पूर्व महामंत्री पदम काला और पूर्व कमेटी के पदाधिकारियों एवम समस्त सकल निमाड़ जैन समाज की ओर से नव नियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं, बधाई दी गई।
