बड़वानी  / प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री  तुलसीराम सिलावट ने आदिवासी बाहुल्य बड़वानी जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिये 26 चिकित्सको के पदस्थापना के साथ – साथ 54 स्टाफ नर्स, 39 कम्प्यूनिटी हेल्थ आफिसर, 58 संविदा एएनएम की भी पदस्थापना की है।

                इसी प्रकार स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट ने बड़वानी जिले के अति पिछड़े विकासखण्ड पाटी में पदस्थ चिकित्सा अधिकारियो को अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता के रूप में न्यूनतम मूल वेतन पर 40 हजार रूपये, डिप्लोमाधारी चिकित्सको को 50 हजार रूपये तथा विशेषज्ञ चिकित्सको को 75 हजार रूपये भी  प्रतिमाह स्वीकृत किया है। वही जिले के अन्य 6 विकासखण्डो के चिन्हित सामुदायिक/ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर पदस्थ चिकित्सा अधिकारियों को भी अतिरिक्त प्रोत्साहन स्वरूप न्यूनतम मूल वेतन पर 30 हजार रूपये, डिप्लोमाधारी चिकित्सको को 40 हजार रूपये तथा विशेषज्ञ चिकित्सको को 60 हजार रूपये की राशि प्रतिमाह स्वीकृत की है। 

                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट द्वारा जिले में पदस्थ 26 चिकित्सको में से 14 चिकित्सक नियमित पद के, 10 चिकित्सक संविदा पद के तथा 2 चिकित्सक बंधपत्र के पदस्थ किये है। वही जिले में पदस्थ 54 स्टाफ नर्सो में से 33 स्टाफ नर्स नियमित एवं 21 स्टाफ नर्स संविदा पद के पदस्थ किये है।

                डाॅ. अनिता सिंगारे ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट ने जिले के पहाड़ी क्षैत्रो के पहुंच विहिन 9 उपस्वास्थ्य केन्द्र आमझिरी, सोनखेड़ी, भामपुरा, उमरियापानी, मलगांव, कालाअम्बा, भानिजकुण्ड, चैरवी, सेमलेट में प्रसूति केन्द्र के रूप में भी चिहांकन कर उन्हें भी प्रारंभ करने की स्वीकृति दी है। शीघ्र ही इन केन्द्रो पर एएनएम को पदस्थ कर इन्हें प्रारंभ करवाया जायेगा । इससे जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करते हुये राष्ट्रीय मानक स्तर प्राप्त करने में मद्द मिलेगी ।

                इसी प्रकार उन्होने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट ने जिला चिकित्सालय को भी 300 बिस्तरो से बढ़ाकर 400 बिस्तरीय करने हेतु 14 करोड़ रूपये स्वीकृत किये है। शीघ्र ही इससे नवीन भवन का निर्माण भी करवाया जायेगा । इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अंजड़ को 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल में उन्नयन करने हेतु 8.84 करोड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोसर तथा बोकराटा में भवन निर्माण हेतु 131.96 लाख, जिला चिकित्सालय में जन्मजात विकृति वाले बच्चो के उपचार के लिये निर्मित होने वाली इकाई के लिये 105.11 लाख रूपये की स्वीकृति देते हुये, जिले के भवन विहिन 18 उप स्वास्थ्य केन्द्रो के लिये 544.32 लाख रूपये भी स्वीकृत किये है।

                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट ने जिले से भेजे गये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर को सिविल अस्पताल में उन्नयन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खेतिया, चाचरिया एवं धनोरा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन, 10 उपस्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन, 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में 10 बिस्तरीय अतिरिक्त मेटरनिटी कक्ष बनाने  के  प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *