बड़वानी / लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा स्थानीय कन्या हाईस्कूल बड़वानी में बालिकाओं को भोजन करवाया गया । लायन महेश शर्मा ने बताया कि बच्चों को अच्छे से साबुन से हाथ धुलवाए गए और साथ ही उन्हें साबुन से अच्छी तरह हाथ धोकर ही कुछ भी खाना चाहिए और इसके क्या फायदे है इसकी जानकारी प्रदान की गई । लायन राम जाट ने बच्चों को भोजन झूठा न छोड़ने और अपने घर पर भी सभी को इसकी जानकारी देने को कहा उन्होंने बताया कि किस तरह किसान मेहनत करके अन्न उगाता है और हम उस अन्न को झूठा छोड़ देते है जबकि दुनियां में कई लोग ऐसे है जिन्हे एक समय का भोजन भी नहीं मिल पाता है ।

उसके पश्चात लायन नीना जैन, लायन जया शर्मा और लायन ज्योति शर्मा ने सभी बालिकाओं का पूजन किया उसके पश्चात लायन सदस्यों ने खीर, पूड़ी, सब्जी और भजिए परोसकर बालिकाओं को भोजन करवाया । भोजन के पश्चात सभी बालिकाओं को चॉकलेट भी वितरित की गई । अंत में लायन राजेंद्र शर्मा ने स्कूल स्टॉफ का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती रचना पुरोहित, श्रीमती मोहिनी शुक्ला, विजय सोनी सहित स्कूल स्टॉफ उपस्थित था ।
