बड़वानी / जिला मुख्यालय के अयोध्या धाम जिसे फुटबॉल ग्राउंड के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ मां गरबा रास मंडल के द्वारा एक से बढ़कर एक गरबे की प्रस्तुति दी है। जिसमें कई प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।जैसे कालिका माता, हनुमान जी,राम जी और भी कई प्रकार की प्रस्तुतियां दी, मंडल अध्यक्ष सक्कू भाई दरबार ने बताया की हर साल बड़ी धूमधाम से नवरात्रि पर्व मनाया जाता है। गरबे देखने के लिए आसपास के गांव के लोग पहुंचते हैं। कार्यकारी अध्यक्ष कपिल यादव ने बताया इस साल मां गरबा रास में बड़वानी की महारानी की स्थापना की गई है। वह आकर्षण का केंद्र बनी हुई है ।माता को इस बार झूले पर विराजमान किया है। जिसे देखने के लिए व सेल्फी लेने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है । आज 10 तारीख एवं कल 11 तारीख को ओपन गरबे का आयोजन है। मण्डल सदस्यों ने सभी श्रद्धालु से निवेदन किया है कि बड़ी संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेवे। चेतन शर्मा ओर रवि गांधी ने बताया कि मां गरबा रास अपनी पारंपरिक सौहार्द में प्रस्तुतियां देता है। मां गरबा रास के ओपन गरबे में पारंपरिक वेशभूषा में ही श्रद्धालु आते हैं। पूरी सुरक्षा के बीच गरबे का आयोजन किया जाता है।इस आयोजन में शहर के सभी लोगो सहित समाज सेवियों का सहयोग प्राप्त होता है।
