बडवानी / स्वर संगम गरबा महोत्सव रणजीत चौक बड़वानी में आयोजित गरबा में नवमी की रात्रि में महाआरती के मुख्य अतिथि सांसद श्री गजेन्द्र सिंह जी पटेल, मंडल अध्यक्ष श्री मिथुन यादव तथा श्री श्रीराम  यादव,प्रभु यादव सम्मिलित हुवे।

अतिथि उद्बोधन में सांसद श्री गजेन्द्र सिंह जी पटेल ने कहा की की बड़वानी में गरबों के कार्यक्रम का जनक स्वर संगम है। स्वर संगम ने बडवानी को कई कलाकार दिए है ,छोटे छोटे बच्चो को मंच प्रदान कर उनको गायन,वादन तथा नृत्य के छेत्र में आगे बड़ाने का कार्य स्वर संगम ही कर रहा है,जिससे नई नई प्रतिभाओं को अवसर मिल रहा हे। किसी संस्था का एक ही स्थान पर 41,वर्ष कार्यक्रम करते करते पूर्ण हो जाना आसान काम नही है। ये स्वर संगम परिवार के नेतृत्व करने वाले व्यक्तियों को मै साधुवाद देता हु की बडवानी की धार्मिक एवम पारंपरिक आस्था को उन्होंने जीवित रखा है। निश्चित ही नई नई प्रतिभाओं के आने से यह ग्रुप आगे 50 साल तक इसी प्रकार से कार्यक्रम करता रहे यही मंगल कामना माताजी से करता हु।

वर्षा होने के बावजूद कलाकारों में गरबा करने के उत्साह को देखते हुवे सांसदजी ने एक घंटे तक कार्यक्रम देखा,  तथा मुक्त हस्त से तालिया बजाकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। सांसद जी का स्वागत मंडल के संरक्षक जितेंद्र जैन,गुरमीत सिंह गांधी एच पी एस भाटिया, सुरेश पटेल, डॉ लखन लाल कुमावत,,वीरेंद्र पांडे,अध्यक्ष सचिन शर्मा,उपाध्यक्ष विकास जायसवाल,सचिव संजीव मोरे,कोषाध्यक्ष वीरेंद्र राठौड़, सह सचिव रितेश जैन,नृत्य निर्देशक राहुल निमाडे, कार्यक्रम निदेशक अनिल जोशी ने स्वागत किया,स्मृति चिन्ह संजीवनी हॉस्पिटल की डॉ रश्मि पाटीदार के सौजन्य से भेंट किए।

स्व श्री राजेंद्र जी बाबूलाल जी अग्रवाल की पुण्य स्मृति में बच्चो को पुरुष्कार उनके पुत्र श्री राहुल अग्रवाल द्वारा भेंट किए गए।

मंडल के 100 कलाकारों,कार्यकर्ताओं को सांसद श्री गजेन्द्र सिंह जी पटेल ने पुरुस्कृत किया। सभी उपस्थित अतिथियों का आभार कार्यक्रम संचालक हरीश शर्मा तथा गुरमीत सिंह सलूजा ने व्यक्त किया।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *