बडवानी / सकल दिगंबर जैन समाज बड़वानी के द्वारा 20वीं सदी के प्रथम आचार्य श्री शांति सागर जी महामुनि राज का आचार्य पद प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।

इस दौरान समाज के महिला पुरुष युवा संघ के साथियों के साथ बड़वानी मन्दिर जी में विराजित आचार्य शांति सागर जी मुनिराज के चरणों के अभिषेक किए गए ! उसके बाद  आचार्य शांति सागर जी महाराज के आचार्य पद के 100 वर्ष पूर्ण होने पर उनके चित्र वाली धर्म ध्वजा उनके चरणों के पास एवम मन्दिर जी के शिखर पर चढ़ाई गई।

इस कार्यक्रम में सभी समाजजन हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए समाज के अध्यक्ष महेंद्र पहाड़िया द्वारा बताया गया कि आज हमारे प्रथम आचार्य आचार्य शांति सागर जी का 100 वा पद प्रतिष्ठा दिवस था जीसको हम सब ने धूमधाम से मनाया।

उक्त कार्यक्रम में देवेंद्र गोधा, बेसर पाटोदी, पदम काला, नीलेश वोहरा, सिध्दार्थ पहाड़िया, गोरव पहाड़िया, ऋषभ काला, ऋषभ दोशी, सुधीर पहाड़िया सहित अनेक महिला मण्डल की सदस्या उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *