बड़वानी / खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद और भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री गजेंद्र सिंह पटेल को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 12 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सिद्धांतों पर आधारित उनकी कार्यशैली के कारण उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया है। श्री पटेल पिछले तीन माह से महाराष्ट्र में संगठनात्मक ढांचा खड़ा करने में जुटे हुए हैं, जिससे आने वाले 20 नवंबर 2024 के चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक सफलता दिलाई जा सके।
सांसद पटेल को नंदुरबार और धूलिया लोकसभा क्षेत्रों की 12 विधानसभा सीटों का प्रभार दिया गया है, जिनमें निम्नलिखित विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं अक्कलकुआ, शहादा,नंदुरबार, नवापुर,साक्री,शिरपुर,धूलिया, धूलिया ग्रामीण, सिंहखेड़ा, मालेगांव मध्य, मालेगांव बाह्य, बागलान, है।
महायुति गठबंधन में सामंजस्य और चुनावी रणनीति
सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने महाराष्ट्र में भाजपा के महायुति गठबंधन में शामिल दलों—अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी , शिंदे गुट की शिवसेना, लोक जनशक्ति पार्टी, और रामदास आठवले की पार्टी— सभी सहयोगी के बीच प्रभावी तालमेल स्थापित किया है। उनका उद्देश्य बूथ से लेकर जिला स्तर तक संगठन को मजबूत करना और चुनावी रणनीति को प्रभावी ढंग से लागू करना है। श्री पटेल ने इन 12 विधानसभाओं में नियमित प्रवास कर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है, जिससे कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य और उत्साह पैदा हुआ है।

गांव से बूथ तक संगठनात्मक ढांचे का निर्माण
पार्टी के मिशन को सफल बनाने के लिए सांसद पटेल ने गांव, तहसील, जिला और बूथ स्तर पर संगठनात्मक ढांचे के विस्तार के लिए कार्य कर रहे है। उन्होंने विभिन्न बैठकों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया और चुनावी अभियानों में प्रभावी रणनीति अपनाने की दिशा में मार्गदर्शन किया।
गुजरात के वरिष्ठ भाजपा नेता और पार्टी के विस्तारक भी उनके साथ मिलकर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। गजेंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व में बूथ स्तर पर नेटवर्क को मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि पार्टी का संदेश जमीनी स्तर तक प्रभावी रूप से पहुंचाया जा सके।
निमाड़ के लिए गर्व की बात है
यह निमाड़ क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि आदिवासी बाहुल खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, जिन्हें गज्जू भैया के नाम से भी जाना जाता है, महाराष्ट्र के आदिवासी बाहुल नंदुरबार और धूलिया जिलों की 12 विधानसभा सीटों का चुनावी नेतृत्व कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरी तत्परता से चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार
सांसद पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को महाराष्ट्र के मतदाताओं तक पहुंचाने का भी कार्य किया है। उन्होंने बूथ स्तर पर लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, जनधन योजना और अन्य योजनाओं से अवगत कराकर भाजपा की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया है।
महायुक्ति को विजयी बनाने का संकल्प
सांसद पटेल का कहना है कि हर कार्यकर्ता का समर्पण और परिश्रम ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कार्यकर्ताओं में यह विश्वास पैदा किया है कि संगठन की ताकत और गठबंधन की एकजुटता से भाजपा की महायुक्ति महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।
अंतिम लक्ष्य: हर वर्ग तक पहुंचना
सांसद पटेल ने कहा है कि वे अपने नेतृत्व में प्रत्येक कार्यकर्ता को यह सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं कि पार्टी का संदेश समाज के हर वर्ग और क्षेत्र तक पहुंचे। गांव से लेकर शहर तक भाजपा की संगठनात्मक उपस्थिति को मजबूत बनाना उनका मुख्य उद्देश्य है।
गजेंद्र सिंह पटेल का नेतृत्व और रणनीतिक कार्यशैली महाराष्ट्र चुनावों में भाजपा की महायुक्ति को निर्णायक बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उनके अथक परिश्रम और प्रभावी संगठन कौशल से पार्टी का नेटवर्क गांव से लेकर बूथ तक मजबूत हो रहा है।
