बड़वानी / निमाड़ सहोदया स्कूल संगठन (NSSC) द्वारा धार में आयोजित बालिका अंडर 14 बास्केटबॉल चैंपियनशिप में जयपुरिया स्कूल बड़वानी ने विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया है।
स्कूल तथा कोच आनंद भावसार से प्राप्त जानकारी के अनुसार निमाड़ सहोदया बास्केटबाल बालिका अंडर-14 प्रतियोगिता सेंट जॉर्ज स्कूल धार द्वारा आयोजित की गई जिसमें जयपुरिया स्कूल बड़वानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला मैच होम ग्राउंड टीम सेंट जॉर्ज स्कूल धार से 8-0 से तथा दूसरा मैच पैरामाउंट स्कूल बड़वानी से 6-2 से जीत लिया। तीसरा मैच लायंस स्कूल से 6-0 से जीतकर फाइनल में पहुंचे। फाइनल मैच धार पब्लिक स्कूल और जयपुरिया स्कूल के बीच खेला गया। जयपुरिया स्कूल बड़वानी ने यह मैच 14-0 अंकों से जीत कर खिताब अपने नाम किया है। इस प्रतियोगिता के लिए बालिकाओं ने कड़ी मेहनत की थी। इस शानदार उपलब्धि पर सेठ एम आर जयपुरिया के चेयरमैन डॉ. राजेंद्र मालवीय, डायरेक्टर मृदुषी गुप्ता,प्रिंसिपल डॉ. पी वी सत्य और समस्त स्टॉफ ने बधाईयां दी है।
