बड़वानी /  कुक्षी निवासी 80 वर्षीय सदाशिव वडनेरे को बीमारी की वजह से साईं हॉस्पिटल बड़वानी में भर्ती किया गया था । सुबह 7 बजे उनका निधन हो गया । उनके सुपुत्र मनोज वडनेरे और अखिलेश वडनेरे ने उनके नेत्रदान की इच्छा जाहिर करते हुए अपने चाचाजी लायंस क्लब अंजड़ के निमाड़ कोऑर्डिनेटर लायन माणक वडनेरे को बताई । लायन माणक वडनेरे द्वारा लायंस क्लब बड़वानी सिटी के नेत्रदान कोऑर्डिनेटर को सूचना दी गई । लायन राम जाट द्वारा कीट की व्यवस्था की गई और सरस्वती नेत्र चिकित्सालय के डॉ ललित मालव और नितेश पाटीदार के साथ हॉस्पिटल पहुंचे और सदाशिव जी के परिजनों से सहमति पत्र भरवाकर नेत्रदान की प्रक्रिया को संपन्न करवाकर कार्निया को एम.के. इंटरनेशनल आई बैंक इंदौर भिजवाया । लायन राम जाट ने परिजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके इस साहसिक निर्णय से दीपावली जैसे पावन त्योहार पर चार नेत्रहीन आंखों को रोशनी का उपहार मिलेगा ।  इस मानव सेवा कार्य में लायंस क्लब बड़वानी सिटी, लायंस क्लब अंजड़, सरस्वती नेत्र चिकित्सालय, साईं बाबा जीवनधारा हॉस्पिटल एवं जितेंद्र भावसार व डॉ. सचिन पाटीदार कुक्षी का सराहनीय सहयोग रहा ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *