बड़वानी / लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 G1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रूणवाल एवं सेवा सप्ताह कोऑर्डिनेटर लायन डॉ. सी.पी. हेड़ा द्वारा इंदौर के एक निजी रिसॉर्ट में सेवा सप्ताह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें लायंस क्लब बड़वानी सिटी के अध्यक्ष लायन सचिन शर्मा, सचिव लायन नकुल पटेल, सेवा सप्ताह समन्वयक लायन राम जाट, लायन संतोष भावसार, लायन के.एस. मुजाल्दा के साथ डिस्ट्रिक्ट के 100 क्लब्स के 400 सदस्यों ने सहभागिता की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन कमलेश जैन व विशिष्ठ अतिथि गेट वाईस एरिया लीडर लायन कुलभूषण मित्तल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रूणवाल, निवृत्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन यश शर्मा , प्रथम वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनिल खण्डेलवाल , द्वितीय वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जयप्रकाश त्रिपाठी थे । समारोह का शुभारंभ अतिथियों एवं उपस्थित सदस्यों द्वारा भगवान श्रीनाथजी की महाआरती करके किया गया । लायन डॉ सी.पी. हेड़ा द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया ।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रूणवाल ने सभी क्लब्स द्वारा सेवा सप्ताह में किए गए सेवा कार्यों की प्रशंसा की एवं उन्हें बधाई दी । मुख्य अतिथि लायन कुलभूषण मित्तल द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि पिछले 20 वर्षों में इस तरह का ऐतिहासिक सेवा सप्ताह मैने पहले कभी नहीं देखा जिसमें इतने जोश के साथ सेवा कार्य हुए, उन्होंने इसके लिए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं सेवा सप्ताह कोऑर्डिनेटर को बधाई दी । उसके पश्चात सभी क्लब्स जिन्होंने सेवा सप्ताह में उत्कृष्ट सेवा कार्य किए उन्हें सम्मानित किया गया । इस अवसर पर लायंस क्लब बड़वानी सिटी को सेवा सप्ताह में फूड फॉर हंगर, दिव्यांग सेवा, स्वास्थ्य शिविर, बालिका सुरक्षा आदि पर किए गए सेवा कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ सेवा सम्मान का अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया । साथ ही लायन राम जाट को एक्सीलेंट सेवा सप्ताह प्रतिनिधि के सम्मान से सम्मानित किया गया । लायंस क्लब बड़वानी सिटी को प्राप्त इस उपलब्धि पर क्लब सदस्यों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया । इस अवसर पर लायन राजेश पारीक, लायन डॉ. मनोज नाहर, लायन राजीव जोशी, लायन सचिन सेठी, लायन अनिल मोदी, लायन हेमा जोशी, लायन पुरुषोत्तम तायल के साथ सभी पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं डिस्ट्रिक्ट के विभिन्न क्लब्स के लायन सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।
