बड़वानी / शहर की सामाजिक प्रदेशीय साकार नवशक्ति सेवा संस्था के सदस्य सदैव ही परपीड़ा को दूर करने हेतु तत्पर रहते हैं। चाहे वह सेवा रक्तदान का हो, बालविकास का हो, संस्कृति चिंतन के साथ आश्रम में रह रहे बुजुर्गो के साथ समय व्यतीत कर उन्हें प्रोत्साहित करने का हो ।
इसी क्रम में संस्था के सदस्यों ने अपने संस्था के सदस्य कपिल व्यास व पंकज व्यास के जन्मदिन व इनकी भाभी श्रीमती भावना पंकज व्यास के घर लाडली लक्ष्मी के आगमन पर, आशाग्रम स्थिता वृद्धाश्रम पहुँचकर बुजुर्गो को भोजन करवाया और बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान लायंस क्लब के राम जाट व नवशक्ति संस्था की सुश्री निशा गुप्ता, रूपेश व्यास, गोलू सोलंकी, गौतम ग्वाले, रवि सुलेखे आदि उपस्तिथ थे।
