बड़वानी / पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर द्वारा जिले में अपराधों पर नियंत्रण रखने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। इसके परिणामस्वरूप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी श्री आयुष कुमार अलावा के मार्गदर्शन में, महाराष्ट्र राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एम.पी.-महाराष्ट्र बॉर्डर पर खेतिया बैरियर चौराहे पर तैनात कावा.उनि. कमल किशोर चौहान को एक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी शुभम उर्फ डायमंड़, एक .9 एम.एम. पिस्टल लेकर खेतिया कस्बे में घूम रहा है।
मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते पुलिस बल ने बैल बाजार स्थित एक कम्पाउंड में घेराबंदी की। अंधेरे में खड़े एक व्यक्ति से पूछताछ की, जिसने अपना नाम शुभम उर्फ डायमंड़ बताया। उसके पास एक पैकेट मिला, जिसमें एक .9 एम.एम. की देशी पिस्टल रखी थी, जिसकी कीमत 14,000 रुपये थी। आरोपी से जब पिस्टल के रखरखाव और परिवहन के लाइसेंस के बारे में पूछा गया, तो उसने कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पिस्टल को जप्त कर लिया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुरेन्द्र कनेश कावा.उनि. कमल किशोर चौहान आर.694 धर्मेन्द्र पटेल आर.290 मानसिंह भिडे आर.471 शिवराज मण्डलोई आर.331 राजेश किराडे आर.576 हेमन्त कुशवाह सैनिक 124 उज्जवल गुप्ता आर.चालक 468 लीलाशंकर पाटीदार कि सराहनीय भूमिका रही।
