बडवानी  / आज दिनांक 21.11.2024 को पुलिस अधीक्षक, श्री जगदीश डावर द्वारा आसूचना संकलन करने वाले कर्मचारियों की बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय बड़वानी में ली गई। जिसमें अति.पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह भास्कर, विशेष शाखा प्रभारी निरीक्षक श्री संदीप सुलिया, जिला विशेष शाखा से स.उ.नि. जीवन चांदौरे एवं जिले के समस्त थानो में कार्यरत आसूचना संकलन में लगे कर्मचारी सम्मिलित हुए।

मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहार श्राद्ध अमावस्या, शोर्य दिवस/काला दिवस, भीमराव अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस, स्नानदान पूर्णिमा, क्रिसमस-डे, सोमवती अमावस्या व नववर्ष को लेकर विशेष निर्देश दिये गये। उक्त त्यौहारों के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में विशेष सतर्कता बरती जाने हेतु आसूचना संकलन करने वाले अधिकारी/कर्मचारी को सक्रिय होकर आसूचना संकलन करने के निर्देश दिये।

सोशल मीडिया जैसे इंटाग्राम, फेसबुक, व्हाटसेप पर सतत निगरानी रखी जाने, आपत्ति जनक पोस्ट प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने। आयोजन स्थलो एंव ऐसे मार्गो जहा से बालिकाओं/महिलाओं व भीड़-भाड़ का आवागमन अधिक रहता है। ऐसे स्थानो/मार्गो को चिन्हित कर फिक्स पाईंट लगाया जाकर असामाजिक तत्वो पर कडी निगाह रखने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे आमजन निर्भिक होकर त्यौहार मना पाए। इकाई के समस्त थाना प्रभारीगण को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में आयोजित होने वाले त्योहारों के पूर्व शांति समिति की बैठक आयोजित कर समाज के गणमान्य नागरिकों से आपसी समन्वय एवं सौहार्द पूर्ण शांति पूर्वक त्यौहार मनाने हेतु विस्तृत चर्चा कर थाना क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल व जुलूस मार्गो का बारीकी से निरीक्षण कर सुरक्षा के समुचित व बेहतर इंतजाम सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।  साथ ही जन सामान्य को यह अवगत करावे कि आयोजित होने वाले कार्यक्रम की विधिवत प्रशासन से अनुमति ली जाकर ही कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित करे। साथ ही विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि अपने थाना क्षेत्रों में होने वाली अवैध असामाजिक गतिविधियों पर बारिकी से नजर रखी जाकर आसूचनाओ का संकलन कर कोई भी अवैध गतिविधियां संचालित होना पायी जाने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराना सुनिश्चित करें व असामाजिक तत्वों पर विशेष निगाह रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *