पानसेमल  /  राज्य आनंद संस्थान के निर्देश पर ,कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग,मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत सु श्री काजल जावला के मारदर्शन में बड़वानी जिले में  शनिवार को एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय अल्प विराम  परिचय कार्य शाला पानसेमल जनपद पंचायत में संपन्न हुई।

जिले के नोडल अधिकारी शक्ति सिंह चौहान डिप्टी कलेक्टर एवम सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग जिला बड़वानी ने बताया की  शासकीय कर्मचारियों में आनंद की अनुभूति कराने तथा उनके दैनिक जीवन में सकारात्मक सोच को लाने के लिए ब्लॉक स्तर पर पदस्थ सभी विभागों के कर्मचारियों के लिए अल्प विराम परिचय कार्य शाला का आयोजन किया गया, हैं। पानसेमल जनपद पंचायत में अल्प विराम कार्य शाला का  शुभारंभ  मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत  महेश पाटीदार ने सरस्वती पूजन कर किया, सरस्वती वंदना आनंदम सहयोगी सुनीता शुक्ला,सुधा बाजपेई ने प्रस्तुत की ।अनिल जोशी  जिला संपर्क व्यक्ति आनंद विभाग जिला बड़वानी ने विभाग की कार्य शाला में  अपने उद्बोधन में कहा की  जीवन में रिश्तों का होना जरूरी है।संयुक्त परिवार में रहने वाले लोग या एक दूसरे की मदद करने वाले लोग ही जीवन में खुश या आनंदित रहते है।

मास्टर ट्रेनर डॉ राम सहाय यादव ने कहा की अल्प विराम कार्य शाला का उद्देश्य  नागरिकों में शारीरिक , मानसिक,भावनात्मक उन्नति तथा प्रसन्नता लाना है। आपने ,समाज में रिश्तों पर चर्चा करते हुवे बिगड़ते रिश्तों को सुधारने की बात पर बल दिया। मास्टर ट्रेनर्स सुधा बाजपेई  ने अपने अंदर उपस्थित ईर्ष्या,जलन ,मन मुटाव , नकारात्मक विचार किस प्रकार जीवन की ऊर्जा को  नष्ट करते है, तथा इससे कैसे बचा जा सकता है। इस बात पर बल दिया।

आनंदम सहयोगी रघुवीर सोलंकी ने प्रोजेक्टर पर  प्रेरित करने वाली लघु फिल्में प्रस्तुत की ।

कार्यक्रम में आनदम सहयोगी सुनीता काग, महेंद्र गोयल,रश्मि शुक्ला ,ने  राज्य आनंद संस्थान भोपाल के उद्देश्य , कार्यो तथा विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की ।

इस अवसर पर जनपद पंचायत से रवि पाटीदार, मोहन सोनी, जितेंद्र अगल्चा,अरुण खन्ना ,शिक्षक नरेंद्र अवस्थी इमरान खान, हरी वारुडे, मनीष मौर्य,रितेश बामनिया ,सुरेश जाधव,तथा विभिन्न विभाग,महिला बाल विकास, जनपद पंचायत,जन जातीय कार्य विभाग, राजस्व विभाग,कृषि विभाग,स्वास्थ्य विभाग,पुलिस विभाग , फॉरेस्ट विभाग से 60 से अधिक अधिकारी कर्मचारी प्रतिभागी के रूप में उपस्थित हुवे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *