बड़वानी / सहकारिता के क्षेत्र में अखिल भारतीय स्तर पर कार्यरत सहकार भारती का त्रैवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के अमृतसर में संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में सम्पूर्ण देश से 3 हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए, बडवानी जिले से भी पूर्व जिला महामंत्री राजेंद्र भावसार, जिला संगठन प्रमुख राजेश राठौड़, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती आशा कुमरावत, जिला महिला प्रमुख श्रीमती संगीता लोह एवं सुश्री संगीता जोशी शामिल हुए। दिनांक 6 से 8 दिसंबर 2024 तक आयोजित इस अधिवेशन विभिन्न सत्रों में प्रस्ताव पारित किए गए, सहकार भारती संस्थापक डॉक्टर लक्ष्मणराव इनामदार की स्मृति में पुरस्कार वितरण एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री का निर्वाचन एवं कार्यकारिणी की घोषणा हुई। उक्त जानकारी जिला संगठन प्रमुख राजेश राठौड़ ने दी।
