बड़वानी / शहर मे नवरात्रि के पहले दिन कांरजा चौराहा से नेत्र चिकित्सालय तक बनने वाले डिवाईडर युक्त सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया गया था। जिसे लगभग ढाई माह का समय हो गया लेकिन व्यवस्थित प्लानिंग के आभाव मे फिलहाल निर्माण कार्य की गति अत्यधिक धीमी दिखाई दे रही है जिसके चलते राहगीर सहित रहवासी परेशान हो रहे है। नागरिको का कहना है कि बड़वानी शहर में कारंजा से लेकर सेगांव तक डिवाइडर का निर्माण होना है और सड़क का भी चौड़ा करने का काम चल रहा है,इस वजह से शहर में यातायात की व्यवस्था बहुत ही कष्ट प्रद हो गई है ,जिस भी कंपनी या एजेंसी के द्वारा कार्य किया जा रहा है वो बिल्कुल भी प्रैक्टिकल दिखाई नही दे रहा है, कारंजा चौराहे से पूरा रास्ता साईंनाथ कॉलोनी तक बंद कर रखा है जिसमें आनंद नगर,कॉलेज,pwd, नगर पालिका, जिला पंचायत,पशु चिकित्सालय,जल संसाधन विभाग ,कलेक्टर निवास,नार्थ ऐवेन्यू कालोनी भी है, जिसमें आने जाने में काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।अंजड़,राजपुर,इंदौर,खरगोन,खंडवा, महाराष्ट्र ,कलेक्टर कार्यालय आदि भी जाने का रास्ता है ,जिसको की पूरी तरह से बंद कर दिया गया है,जबकि होना ये चाहिए था कि एक साइड का रास्ता बंद कर के एक साइड जाने के लिए छोड़ देना था और कॉलेज के पीछे का रास्ता आने वालो के लिए चालू रखना था, जिससे यातायात में बाधा भी नहीं उत्पन्न होती और ना ही बड़ी बस वालो को बाय पास से घूम कर जाना-आना पड़ता। इस समस्या को लेकर अधिकारी भी मौन,और जन प्रतिनिधि भी मौन है । थोड़ा सोच कर व्यवस्थित प्लानिंग कर के ये कार्य करवाया जाता तो लोगों को इस तकलीफ से राहत मिल जाती , यहां पर निर्माण एजेंसी,जन प्रतिनिधि,अधिकारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था पहले करना चाहिए था बजाय पूरा मार्ग बाधित करने के। चर्चा तो यह भी यह है अभी तो विधुत लाईन सिप्टंग का काम भी ठंडे वस्ते मे पड़ा हुआ है जब तक विधुत लाईन सिप्टंग का कार्य नही होगा तो कार्य गति कैसे लेगा? लोगो का कहना है कि जिम्मेदारो को व्यवस्थित प्लानिंग करना चाहिए ताकि राहगीर सहित रहवासी भी परेशान ना हो और सड़क का निर्माण कार्य भी व्यवस्थित रूप से जारी रहे।
