बड़वानी / दिनांक 16.12.2024 को बड़वानी थाना में फरियादी कुलदीप मालवीया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके गोडाउन से पारले एग्रो कंपनी के उत्पादों की पेटियां चोरी हो गई हैं। पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर ने थाना प्रभारी बड़वानी को त्वरित कार्यवाही करने व आरोपियों कि धरपकड़ के लिए निर्देशित किया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी बड़वानी श्री दिनेश सिंह चौहान, के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़वानी श्री दिनेश सिंह कुशवाह ने आरोपियों कि पतारसी हेतु टीम गठित की।
पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर तंत्र और फरियादी के कर्मचारियों की गतिविधियों की निगरानी के आधार पर आरोपियों का पता लगाया। जिसमें 04 आरोपी प्रथम उर्फ लल्ला (उम्र 19 वर्ष), निवासी पानवाड़ी मोहल्ला, बड़वानी कन्हैयालाल (उम्र 21 वर्ष), निवासी ग्राम अवल्दा बाल अपचारी उम्र 17 वर्ष, निवासी पानवाड़ी मोहल्ला, बड़वानीशुभम रावल (उम्र 30 वर्ष), निवासी ग्राम दतवाड़ा, जिला बड़वानी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने गोडाउन का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। घटना के दौरान एजेन्सी की ओमनी वेन (MP-09-BD-4323) का उपयोग किया गया था। चोरी किया गया पूरा सामान (कुल मूल्य ₹2,68,909/-) व चोरी में उपयोग की गई मारुति ओमनी वेन (MP-09-BD-4323) को भी जप्त किया गया। थाना बड़वानी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया*
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह और उनकी टीम ने तत्परता से कार्य किया। टीम में प्रआर. शैलेन्द्र सिंह परिहार, प्रआर. दीपक, प्रआर. योगेश पाटील (साइबर), आरक्षक दिनेश, सरदार, आत्माराम और नवीन का योगदान उल्लेखनीय रहा।
